03-Sep-2022 09:05 PM
5678
रायबरेली, 03 सितंबर (संवाददाता) केन्द्रीय कृषि मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि भाजपा की नजर किसी के किले पर नहीं है, बल्कि जहां पार्टी का संगठन प्रभावी नहीं है, वहां संगठन का विस्तार करने का लक्ष्य है।
तोमर ने शनिवार काे यहां पहुंचने पर कांग्रेस के गढ़ रहे रायबरेली को भी भाजपा के पाले में लाने की कोशिश करने के सवाल पर यह बात कही। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी रायबरेली से सांसद हैं। कांग्रेस के एकमात्र बचे किले में सेंधमारी के सवाल पर उन्होंने कहा, “हमारी नजर किसी के किले पर नहीं है, लेकिन हम भाजपा का विस्तार चाहते है। हम को किसी राजनेता के किले में रुचि नहीं है। हमारी कोशिश है कि जो घर भाजपा का नहीं है, वह भाजपा का हो, यही हमारी इच्छा है और लक्ष्य है। हमारी कोशिश है हम अपने लक्ष्य को प्राप्त करें।...////...