06-Apr-2024 05:49 PM
6236
जौनपुर, 06 अप्रैल (संवाददाता) उत्तरप्रदेश में जौनपुर जिले के मछलीशहर विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी की विधायक डॉ रागिनी सोनकर ने जनता को समझाते हुए कहा कि कहा कि अगर भाजपा तीसरी बार सत्ता में आई तो हो सकता है यह अंतिम आम चुनाव हो, इसलिए पीडीए के लोग सतर्क होकर मतदान करें।
सपा विधायक डॉ़ सोनकर ने शनिवार को अपने क्षेत्र के करौंदी, अमारा, पल्टूपुर, पिलौरा, बेलवां, गौहर, कतवार, जरौना में जाकर जनता से मुलाकात की साथ ही तुरंत अधिकारियों से बात कर उनकी समस्याओं का समाधान कर रही हैं। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ गई है। प्रदेश में जंगलराज कायम है। जेल में सुरक्षा व्यवस्था के बीच किस तरह से लोगों की प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से हत्याएं हो रही है यह किसी से छिपा नहीं है।...////...