02-Mar-2022 11:50 PM
2618
नयी दिल्ली, 02 मार्च ( वार्ता ) चुनाव आयोग ने बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए स्थानीय प्राधिकार कोटे की रिक्त 24 सीटों पर चुनाव की घोषणा की है।
मंगलवार को आयोग की ओर से जारी सूचना के अनुसार चार अप्रैल को सभी रिक्त पदों के लिए मतदान होगा, जबकि मतगणना सात अप्रैल को होगी। विधान परिषद की इन सीटों के लिए 09 मार्च को अधिसूचना जारी होगी, नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 16 मार्च नामांकन पत्रों की जांच 17 मार्च और नामांकन वापिस लेने की अंतिम तिथि 21 मार्च है।
मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होगा और शाम चार बजे तक चलेगा। आयोग ने चुनाव प्रक्रिया को 11 अप्रैल तक समाप्त करने की प्रक्रिया निर्धारित की है। निर्वाचन क्षेत्र पटना, नालंदा, गया सह जहानाबाद सह अरवल, औरंगाबाद, नवादा, भोजपुर सह बक्सर, रोहतास सह कैमूर, सारण, सिवान, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी सह शिवहर, दरभंगा, समस्तीपुर, मुंगेर सह जमुई सह लखीसराय सह शेखपुरा, बेगूसराय सह खगडिय़ा, सहरसा सह मधेपुरा सह सुपौल, भागलपुर सह बांका, मधुबनी, पूर्णिया सह अररिया सह किशनगंज और कटिहार में चुनाव सम्पन्न होंगे।
जिन सदस्यों के कार्यकाल की समाप्ति के बाद यह सीटे रिक्त हुई हैं उनके नाम हैं रीतलाल यादव (पटना), रीना देवी (नालंदा), मनोरमा देवी (गया, जहानाबाद, अरवल), रंजन कुमार सिंह (औरंगाबाद), सलमान रागिब (नवादा), राधा चरण साह (भोजपुर), संतोष कुमार सिंह (रोहतास-कैमूर), सच्चिदानंद राय (सारण), टुन्न जी पांडेय (सिवान), आदित्य नारायण पांडेय (गोपालगंज), राजेश राम (पश्चिम चंपारण), राजेश कुमार उर्फ बबलू गुप्ता (पूर्वी चंपारण), दिनेश प्रासद सिंह (मुजफ्फरपुर), सुबोध कुमार (वैशाली), दिलीप राय (सीतामढ़ी-शिवहर), सुनील कुमार सिंह (दरभंगा), हरि नारायण चौधरी (समस्तीपुर), संजय प्रसाद (मुंगेर-जमुई-लखीसराय-शेखपुरा), रजनीश कुमार (बेगूसराय खगडिय़ा), मनोज यादव (भागलपुर-बांका), सुमन कुमार (मधुबनी), दिलीप कुमार जायसवाल (पूर्णिया-अररिया-किशनगंज) और अशोक अग्रवाल (कटिहार)।...////...