दिल्ली ने अंडमान-निकोबार की टीम को 21-0 से धोया
23-Oct-2021 08:16 PM 5923
झांसी 23 अक्टूबर (AGENCY) उत्तर प्रदेश के झांसी में चल रही “ 11वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हॉकी चैम्पियनशिप-2021” के तीसरे दिवस शनिवार को अंडमान -निकोबार की टीम को दिल्ली की टीम ने खेल के हर क्षेत्र में करारी मात देते हुए 21-0 की जीत दर्ज की। मैच की शुरूआत में ही बढ़त लेकर आत्मविश्वास से भरी दिल्ली की टीम पूरी तरह से मैच में हावी रही और उसने अंडमान-निकोबार की लड़कियों को कहीं टिकने नहीं दिया। अंडमान की टीम पूरे मैच के दौरान बुरी तरह से संघर्ष करती ही नजर आयी। अंडमान-निकोबार की टीम ने लगातार दूसरे मैच में बेहद निराशाजनक खेल का प्रदर्शन किया । इससे पहले प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में भी राजस्थान के हाथों उसे 21-0 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। आज के मैच का प्रदर्शन दिखाता है कि अंडमान-निकोबार की टीम ने अपने पिछले अनुभव से कोई सीख नहीं ली जिसका भुगतान उन्हें आज एक और मैच में मिली जबरदस्त हार से करना पड़ा।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^