29-Jun-2022 09:56 PM
2241
श्रीनगर 29 जून (AGENCY) जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बुधवार को प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) आतंकवादी संगठन के एक हाइब्रिड आतंकवादी सहित दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने एक ठिकाने का भी भंडाफोड़ किया और भारी मात्रा में हथियार तथा गोला-बारूद बरामद किये।
पुलिस ने एक बयान में कहा कि उसने बडगाम में लश्कर के नार्को आतंकी फंडिंग मॉड्यूल के एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने कहा कि हाल के मामले की जांच के दौरान नार्को टेरर टेररिस्ट फंडिंग मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने के संबंध में एक और आतंकवादी सहयोगी की पहचान शौकत अहमद गनी उर्फ आरके पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद कमल गनी के रूप में हुई है। साथ ही बडगाम के शेखपोरा वथूरा चदूरा निवासी को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने कहा,“गिरफ्तार किया गया आतंकवादी प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा को सहायता प्रदान करने में शामिल था।”
पुलिस ने कहा कि विशेष सूचना मिलने पर, बांदीपोरा पुलिस ने 14 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और तीसरी बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के साथ पापचन बांदीपोरा में स्थापित एक नाका बिंदु पर प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा के एक हाइब्रिड आतंकवादी को गिरफ्तार किया।
आरोपी की पहचान नदिहाल बांदीपोरा निवासी इनाम-उल-हक शा के पुत्र महबूब-उल-इनाम उर्फ फरहान के रूप में हुई है। उसके पास से एक चीनी ग्रेनेड भी बरामद किया गया।
पुलिस ने दावा किया कि ठिकाने से आरडीएक्स और आईईडी सामग्री के साथ हथियार और गोला-बारूद, तीन एके राइफल्स, 10 एके-47 मैगजीन, 380 एके-47 जिंदा कारतूस, तीन पाउच, दो वाईएसएमएस सेट, डेटोनेटर के दो बॉक्स, चार्जेबल पेंसिल सेल सहित अन्य आपत्तिजनक वस्तुएं जब्त किए गए।
पुलिस ने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।...////...