28-Jun-2022 09:53 PM
1237
श्रीनगर, 28 जून (AGENCY) राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार व्यापार और आतंकवाद के लिए धन मुहैया कराने के मामले की जांच के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एनआईए ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एनआईए ने सोमवार को एलओसी पार व्यवसाय करने वाले दो व्यापारियों पुलवामा के अचागोजा के तनवीर अहमद वानी और बारामूला के ख्वाजा बाग के पीर अरशद इकबाल को गिरफ्तार किया।
एनआईए प्रवक्ता ने कहा,“ गिरफ्तार आरोपी एलओसी पार व्यापारी हैं और अपने नाम या अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों आदि के नाम पर पंजीकृत कई क्रॉस एलओसी व्यापार फर्मों को संभाल रहे थे। वे विभिन्न आतंकवादी संगठनों के सदस्यों, ओवरग्राउंड वर्कर, पथराव करने वाले आदि, को धन प्रदान करते थे। ”
उन्होंने कहा है कि मामले में आगे की जांच जारी है।
एजेंसी ने कहा कि मामला जम्मू-कश्मीर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के बीच नियंत्रण रेखा के पार व्यापार के माध्यम से अतिरिक्त लाभ अर्जित करने तथा जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन उपलब्ध कराने से संबंधित है।
प्रवक्ता ने कहा,“ जांच के दौरान पता चला है कि व्यापारियों द्वारा निर्यातित वस्तुओं के अधिक चालान और आयातित वस्तुओं के कम चालान से अतिरिक्त लाभ उत्पन्न हुआ है।...////...