कुलगाम में यात्रा मार्ग के पास लश्कर के 2 आतंकवादी ढेर
29-Jun-2022 11:16 PM 1740
श्रीनगर 29 जून (AGENCY) अमरनाथ यात्रा से एक दिन पहले जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में यात्रा मार्ग के पास सुरक्षा बलों ने बुधवार को हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो स्थानीय आतंकवादियों को मार गिराया। पिछले तीन दिनों के भीतर हुई इस दूसरी मुठभेड़ को पुलिस ने काफी महत्वपूर्ण बताया है।चूंकि मुठभेड़ स्थल राष्ट्रीय राजमार्ग से काफी करीब है जिसके जरिये अमरनाथ यात्री जम्मू से कश्मीर पहुंचते हैं। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज ही सुबह जम्मू आधार शिविर से तीर्थयात्रियों के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई। अभूतपूर्व सुरक्षा घेरे के बीच गुरुवार को कश्मीर के दो आधार शिविरों से यात्रा शुरू होने वाली है। कुलगाम के नवापोरा के मीर बाजार में एक आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान मुठभेड़ हुई, जिसे संयुक्त सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवादी के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद शुरू किया गया था। सुरक्षा अधिकारी ने कहा,“जैसे ही सुरक्षा बलों ने संदिग्ध स्थान की घेराबंदी की, छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलियां चला दीं, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी मारे गये।” कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने इसे एक अहम ऑपरेशन करार दिया। उन्होंने एक ट्विट में कहा, “मारे गए दोनों आतंकवादियों की पहचान प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के स्थानीय आतंकवादियों के रूप में की गई है। फिर से एक महत्वपूर्ण मुठभेड़ के रूप में अभियान स्थल यात्रा मार्ग के बहुत करीब थी।” पुलिस ने मृतकों की पहचान वानगुंड कुलगाम के यासिर वानी और शोपियां के चोटीपोरा के रईस मंजूर के रूप में की है। पुलिस प्रवक्ता ने कहा,“एक एके-47 राइफल और एक पिस्तौल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किये गये हैं।” कुलगाम जिले में पिछले तीन दिनों में यह दूसरी मुठभेड़ है। इससे पहले गत 27 जून को लश्कर के दो आतंकवादी नौपोरा-खेरपोरा के त्रुबजी गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग के पास ही मारे गए थे। लश्कर के प्रमुख संगठन ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ ने इस महीने की शुरुआत में तीर्थयात्रियों पर हमला करने की धमकी दी थी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^