21-Jun-2022 05:58 PM
3982
जालंधर, 21 जून (AGENCY) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पंजाब फ्रंटियर के तहत पठानकोट से अबोहर तक सभी स्थानों / प्रतिष्ठानों में योग आसन सत्र, लिखित प्रश्नोत्तरी और योगासन प्रतियोगिताओं जैसे विभिन्न कार्यक्रमों के साथ आठवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह और पूर्ण समर्पण के साथ मनाया गया।
बीएसएफ के प्रवक्ता ने मंगलवार को कहा कि मुख्य कार्यक्रम जेसीपी अटारी, अमृतसर में आयोजित किया गया था, जहां मैसूर, कर्नाटक से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आभासी संबोधन के बाद, एक आम बीएसएफ अधिकारी, केन्द्र सरकार के मंत्रालय के अधिकारी, पंजाब सरकार के अधिकारी और अमृतसर के स्थानीय अधिकारियों और पुरुषों ने भाग लिया।
फ्रंटियर मुख्यालय बीएसएफ जालंधर में, आसिफ जलाल, आईजी बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के साथ 250 बीएसएफ अधिकारियों और पुरुषों ने योग आसन सत्र में भाग लिया। इस दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को विभिन्न योग कार्यक्रमों के पुरस्कार वितरित किए गए। आईजी बीएसएफ पंजाब ने अच्छे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने और तनाव को दूर रखने में योग के महत्व पर जोर दिया।...////...