शोपियां मुठभेड़ में आतंकवादी ढ़ेर
02-Feb-2022 07:56 PM 3563
श्रीनगर, 02 फरवरी (AGENCY) सुरक्षा बलों ने बुधवार को कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकवादी को मार गिराया। जो एक दिन पहले पुलिसकर्मी को गोली मारकर उसे घायल करने में शामिल था। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मंगलवार को एक सहायक पुलिस उप निरीक्षक पर हमले में कथित रूप से शामिल बोंगम शोपियां के उमर इशफाक मलिक उर्फ ​​मूसा शोपियां जिले के नदीगाम गांव में जब सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम घेराबंदी और तलाश अभियान चली रही थी तो मुठभेड़ में मारा गया। पुलिस प्रवक्ता ने कहा “संयुक्त दल जैसे ही तलाश अभियान के दौरान एक संदिग्ध स्थान की ओर बढ़े, वहां छिपे हुए आतंकवादी ने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गयी जिसमें मूसा मारा गया।” उन्होंने कहा कि वह हिजबुल मुजाहिदीन के संपर्क में था। प्रवक्ता ने बताया “मारा गया आतंकवादी था और वर्ष 2020 से आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय था। वह हाल में एएसआई शाबिर अहमद पर हमले समेत अन्य कई अन्य आतंकी अपराधों के मामलों में शामिल था। एएसआई शबीर अहमद जब मस्जिद से नमाज अता करने के बाद घर की ओर लौट रहे थे तभी मूसा ने उन पर गोली चलाई थी।” पुलिस ने कहा कि मारे गए आतंकवादी ने भी भोले भाले युवाओं को आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के लिए उन्हें प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। प्रवक्ता ने कहा कि इसके अलावा मूसा आतंकवाद के बढ़ाने के लिए वह इलाके में समान भी उपलब्ध कराता था। पुलिस को मुठभेड़ स्थल से आपत्तिजनक सामग्री और हथियार बरामद किए गए हैं। इस साल सुरक्षा बलों ने पूरे कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिया है। पिछले महीने मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने आतंकवादी शीर्ष कमांडर समेत 21 आतंकवादियों को मार गिराया गया था।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^