09-May-2022 07:18 PM
3604
जोधपुर 09 मई (AGENCY) राजस्थान के जोधपुर शहर में हिंसा की घटना के बाद शहर के दस थाना क्षेत्रों में लगाये गये कर्फ्यू के सातवें दिन आज सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक बारह घंटे की छूट दी गई।
पुलिस के अनुसार क्षेत्रों में अब शांति हैं और स्थिति सामान्य होती जा रही है, इसके मद्देनजर सोमवार को दिन भर कर्फ्यू में ढील दी गई। अब इन क्षेत्रों में रात्रि कर्फ्यू रहेगा जो शाम सात बजे से सुबह सात बजे तक रहेगा।
कर्फ्यू में ढील के दौरान सब जगह शांति हैं और कहीं से कोई किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना प्राप्त नहीं हुई। पुलिस आयुक्त नवज्योति गोगोई सहित अन्य अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
छूट के दौरान बाजार भी खुले और लोगों ने खरीददारी भी की। ढील के दौरान आवाजाही बढ़ने से बाजारों और सड़कों पर फिर से चहल-पहल नजर आने लगी। हालांकि जगह जगह पुलिस जाब्ता लगाया हुआ है और कहीं पर भी लोगों को एक जगह एकत्रित नहीं होने दिया गया। शहर में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल तैनात हैं तथा स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही हैं।
उल्लेखनीय है कि गत दो मई की रात जालोरी गेट चौराहे पर स्थित स्वतंत्रता सेनानी बाल मुकुद बिस्सा की मूर्ति स्थल पर झंडा लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद पथराव हो गया और इसके अगले दिन तीन मई को भी पथराव एवं तोड़फोड़ एवं आगजनी आदि उपद्रव के बाद शहर के उदयमंदिर, सदर कोतवाली, सदर बाजार, नागोरी गेट, खांडाफलसा, प्रतापनगर, प्रतापनगर सदर, देव नगर, सूरसागर और सरदारपुरा थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया दिया गया था।...////...