02-May-2022 09:41 PM
3527
श्रीनगर 02 मई (AGENCY) दक्षिण कश्मीर के अवंतीपोरा उप-जिले में सोमवार को इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के दो जवान घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि आईईडी विस्फोट अवंतीपोरा के लार्मू त्राल में हुआ, जब पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम दो बुलेट प्रूफ वाहनों में इलाके में गश्त लगा रही थी।
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार के हवाले से पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, “पुलिस और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम 02 बीपी बैंकरों में क्षेत्र में गश्त लगा रही थी, इस दौरान लार्मू त्राल, अवंतीपोरा में एक मामूली आईईडी विस्फोट हुआ। विस्फोट में सीआरपीएफ के दो जवान मामूली रूप से घायल हो गए।”
उन्होंने कहा कि सैन्य दलों ने जवाबी कार्रवाई की और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सहायता भेजी गयी।
इससे पहले दिन में, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में एक कम तीव्रता वाले आईईडी का पता लगाया गया और उसे निष्क्रिय कर दिया गया।
पुलिस ने कहा कि आज सुबह सुरक्षा बलों ने पुलवामा राजपोरा रोड पर आईईडी का पता लगाया।
अधिकारियों ने कहा कि पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर बम को निष्क्रिय कर दिया।...////...