केरल को एक नवंबर तक ‘अत्यधिक गरीबी मुक्त’ राज्य घोषित कर दिया जायेगा: विजयन
13-Apr-2025 08:44 PM 7518
कन्नूर 13 अप्रैल (संवाददाता) केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने रविवार को कहा कि प्रदेश को आगामी एक नवंबर तक ‘अत्यधिक गरीबी मुक्त’ राज्य घोषित कर दिया जायेगा। श्री विजयन ने आज यहां पिनाराई कन्वेंशन सेंटर में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि उनके ‘धर्मादम विधानसभा क्षेत्र’ को केरल के 140 विधानसभा क्षेत्रों में से अत्यधिक गरीबी उन्मूलन वाला पहला क्षेत्र घोषित किया गया है। यह पहल तीन साल पहले एक व्यापक सरकारी परियोजना के साथ शुरू हुई थी जिसका उद्देश्य पूरे राज्य में अत्यधिक गरीबी को खत्म करना था। इस प्रयास में विभिन्न विभागों, विशेष रूप से स्थानीय स्वशासन संस्थानों द्वारा समन्वित हस्तक्षेप शामिल था, जो एकजुट होकर काम कर रहे थे। उन्होंने कहा , “राज्य में हालांकि अत्यधिक गरीबी की दर एक प्रतिशत से कम थी, लेकिन हमने इस चुनौती को गंभीरता से लिया और इसे पूरी तरह से खत्म करने के लिए खुद को प्रतिबद्ध किया। कुल 64002 व्यक्तियों की पहचान की गयी और उनमें से प्रत्येक के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्यों के उत्थान के लिए सूक्ष्म योजनाएं विकसित की गयी।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^