26-Mar-2022 11:08 PM
7980
वाशिंगटन 26 मार्च (वार्ता/स्पूतनिक) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने वरसा में यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा तथा रक्षा मंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव के साथ बैठक की और यूक्रेन में चल रहे रूस के सैन्य अभियान के मुद्दे पर चर्चा की।
व्हाइट हाउस के प्रेस पूल के पत्रकारों ने यह जानकारी दी। पूल के बयान में कहा गया, “इस बैठक में राष्ट्रपति बिडेन के साथ विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन, रक्षा मंत्री लायड ऑस्टिन, यूक्रेन विदेश दिमित्री कुलेबा तथा वहां के रक्षा मंत्री एलेक्सी रेजनिकोव शामिल हुए।” पत्रकारों के मुताबिक इस बैठक में दोनों देशों के अधिकारी भी शामिल हुए।
बयान में कहा गया, “श्री कुलेबा राष्ट्रपति बाइडेन को इस दौरान बताया कि युद्ध के दौरान किसी भी परिस्थिति में सोना कैसे सीखा। श्री बाइडेन ने नींद के बारे में भी बताया।”
उल्लेखनीय है कि श्री बाइडेन इस समय दो दिवसी पोलैंड के दौरे पर है। उन्होंने इससे पहले पोलैंड के राष्ट्रपति एंड्रेज डूडा से रेजेजो शहर में मुलाकात की।
श्री बाइडेन बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) जी-7 के सदस्य देशों के नेताओं और यूरोपीय परिषद की बैठक में भाग लेने के बाद सीधे वरसा पहुंचे। ये सभी बैठके यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियान को लेकर आयोजित की गयी थीं।
उल्लेखनीय है कि रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन में सैन्य अभियान शुरू किया था।...////...