08-Nov-2021 01:11 PM
6538
बिलासपुर। मस्तूरी क्षेत्र के मोहतरा चौक के पास ट्रक चालक ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मस्तूरी क्षेत्र के देवगांव निवासी राकेश भार्गव(32) निजी संस्थान में काम करते थे। शुक्रवार को अपने साथियों उमाशंकर और चंद्रशेखर के साथ बिलासपुर आए थे। यहां से काम निपटाने के बाद वे गांव लौट रहे थे। बाइक सवार युवक मोहतरा चौक के पास पहुंचे थे।
इसी दौरान जयरामनगर की ओर से आ रहे ट्रक के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार राकेश ट्रक के पहिए के नीचे आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उमाशंकर और चंद्रशेखर सड़क में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन समेत फरार हो गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी।
डायल 112 के वाहन से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया है। मृतक के चाचा भागदास ने घटना की शिकायत मस्तूरी थाने में की है। पुलिस जुर्म दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश कर रही है।
घायलों की हालत गंभीर
घटना के बाद पहुंची डायल 112 की टीम ने इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं, घायलों को लेकर अस्पताल रवाना हो गई। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने शिकायत पर आसपास के लोगों से पूछताछ की है। इसके बाद फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
died..///..motocyclist-died-after-hitting-a-truck-326982