01-Apr-2022 10:02 PM
3419
जयपुर 01 अप्रैल (AGENCY) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा शनिवार को राजस्थान के सवाईमाधोपुर में अनुसूचित जनजाति विशिष्ट जन सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
प्रदेश भाजपा के अनुसार श्री नड्डा दोपहर बारह बजे अनुसूचित जनजाति विशिष्ट जन सम्मेलन को संबोधित करने के बाद अपराह्न दो बजे भरतपुर संभाग के प्रमुख कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करेंगे।
श्री नड्डा ट्रेन द्वारा सुबह 10:30 बजे सवाईमाधोपुर पहुंचेंगे और इसके बाद ग्यारह बजे से सवाईमाधोपुर रेलवे स्टेशन से लेकर कार्यक्रम स्थल तक उनका भव्य स्वागत-अभिनंदन के कार्यक्रम हैंl।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम में संभाग के प्रदेश पदाधिकारी, सांसद किरोडीलाल मीणा, सांसद जसकौर मीणा, सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर सहित कई पूर्व विधायक, पूर्व सांसद एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।...////...