नेरिस्ट पूर्वोत्तर का महत्वपूर्ण तकनीकी संस्थान : डॉ बीडी मिश्रा
18-Feb-2022 11:21 PM 1216
ईटानगर, 18 फरवरी (AGENCY) अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत) डॉ बीडी मिश्रा ने शुक्रवार को कहा कि नॉर्थ ईस्टर्न रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नॉलोजी (नेरिस्ट) उत्तर पूर्वी क्षेत्र का एक बहुत महत्वपूर्ण तकनीकी संस्थान है। इसने जिस तरह की ऊंचाइयां हासिल की है और कर रही है वह तकनीकि दृष्टिकोण से क्षेत्र की भविष्य को संवारने के लिए जरूरी साबित होगा। नेरिस्ट के निरजुली कैंपस में शुक्रवार को उनके आठवें दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करते हुए राज्यपाल ने संस्थान को सलाह दी कि वह स्थानीय आवश्यकताओं को संबोधित करने वाले शिक्षा कार्यक्रमों जैसे सभी मौसम के लिए उपयुक्त सड़कों, उपयुक्त जल निकासी प्रणाली, बहु-फसल विधियों, जल संचयन आदि पर ध्यान दें। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, राज्यपाल ने आगे कहा कि संस्थान को शैक्षणिक प्रबंधन, समर्पित संकाय, विद्यार्थियों के बीच अनुकूल शैक्षणिक वातावरण और संकट में इसकी परिभाषित भूमिका के चार महत्वपूर्ण मुद्दों बढ़ावा देना चाहिए। डिग्री और स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि समाज ने उन्हें योग्य शैक्षणिक डिग्री धारक बनने में सक्षम बनाया है। अब समय आ गया है कि वे समाज में अपना योगदान दें। राज्यपाल ने संकाय सदस्यों को कक्षा के भीतर और बाहर सीखने की प्रक्रिया को बढ़ावा देने के लिए सलाह भी दी। उन्होंने अध्यापकों को अपने छात्रों के लिए एक कोच, दोस्त, दार्शनिक और मार्गदर्शक बनने के लिए कहा। इस अवसर पर 73 मेधावी छात्रों ने विभिन्न विषयों में स्वर्ण पदक प्राप्त किए। 468 छात्रों को एमटेक, एमएससी और एमबीए डिग्री प्रदान की गई। 649 छात्रों ने अपनी बीटेक और बीएससी की डिग्री प्राप्त की और 97 उम्मीदवारों ने पीएचडी की डिग्री प्राप्त की। विज्ञप्ति के अनुसार, शैक्षणिक वर्ष 2018-19, 2019-20 और 2020-21 के लिए पांच छात्रों को डिप्लोमा की डिग्री भी दी गई और 512 अन्य को इंजीनियरिंग ट्रेडों में प्रमाण पत्र दिए गए हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^