03-Oct-2021 11:35 AM
6835
पटना |पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में अब तक आधी सीटें भी नहीं भरी हैं। विश्वविद्यालय में एक लाख 20 हजार सीटें हैं और अभी तक 55041 छात्रों ने नामांकन लिया है। तीसरे राउंड की काउंसिलिंग चल रही है। तीसरे राउंड का वेलिडेशन 8 अक्टूबर तक पूरा करना है। नामांकन की स्थिति धीमी पड़ गई है। इससे लगता है कि 40-50 हजार सीटें खाली रह जाएगी।पाटलिपुत्र विवि के शहरी कॉलेजों में लगभग 85 सीटें भर चुकी हैं। छात्रों की पहली पसंद ए एन कॉलेज कॉलेज, ऑफ कॉमर्स, बीडी कॉलेज, जेडी वीमेंस कॉलेज, अरविंद महिला, गंगा महाविद्यालय, टीपीएस कॉलेज, आरकेडी कॉलेज, ओरिएंटल कॉलेज, गुरु गोविंद सहित कई कॉलेज में सीटें भर गई हैं। पटना के बड़े कॉलेजों में बेहतर ऑनर्स नहीं मिलने की वजह से कई छात्र नामांकन नहीं ले सके। शहरी क्षेत्र के कॉलेजों में मानविकी संकाय की ज्यादा सीटें खाली हैं। सोशल साइंस के कुछ सब्जेक्ट में भी सीटें खाली हैं। मुख्य विषय में साइंस और कॉमर्स की सीटें भर गई हैं।
Patliputra University..///..not-even-half-the-seats-were-filled-in-patliputra-university-321153