राष्ट्रपति ने पुरी में श्री जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की
19-Feb-2022 10:54 PM 5648
पुरी, 19 फरवरी (AGENCY) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पहली महिला सविता कोविंद तथा उनके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ शनिवार की दोपहर वायुसेना के विशेष हेलिकॉप्टर से पुरी पहुंचे और श्री जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। राष्ट्रपति स्वयं एक हेलिकॉप्टर में सवार थे, जबकि उनके परिवार के अन्य सदस्य और सुरक्षाकर्मी क्रमश: दूसरे और तीसरे हेलीकॉप्टर में सवार थे। हेलिपैड पर आरडीसी सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे। उनके यहां तलबानिया हवाई पट्टी पहुंचने के तुरंत बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच राजभवन ले जाया गया। राजभवन में कुछ देर विश्राम करने के बाद राष्ट्रपति अपने परिवार के सदस्यों के साथ शाम पांच बजे श्री जगन्नाथ मंदिर पहुंचे। मंदिर के मुख्य प्रशासक डॉ. कृष्ण कुमार, जनार्दन पट्टाजोशी महापात्र, छत्तीशा निजोग (विभिन्न सेवादारों का संघ निकाय), पुरी जिला कलेक्टर समर्थ वर्मा , अतिरिक्त डीजीपी आरके शर्मा, आईजीपी नरसिंह भोल और एसपी के विशाल सिंह ने उनका किया। मंदिर में राष्ट्रपति ने भगवान जगन्नाथ, उनके बड़े भाई बलभद्र और देवी सुभद्रा के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। उन्होंने श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर में स्थित देवी महालक्ष्मी और देवी विमला की भी पूजा की। उन्होंने मुक्तिमंडप में भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। ओडिशा के राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल राष्ट्रपति के साथ भुवनेश्वर से पुरी पहुंचे।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^