रियलमी ने पेश किया नार्ज़ो एन63
05-Jun-2024 09:50 PM 3644
लखनऊ 05 जून (संवाददाता) स्मार्टफोन प्रदाता कंपनी रियलमी ने बुधवार को अपनी नार्ज़ो सीरीज़ में रियलमी नार्ज़ो एन63 पेश किया। कंपनी का दावा है कि रियलमी नार्ज़ो एन63 में अपने सेगमेंट में सबसे पतला और एकमात्र प्रीमियम वैगन लेदर डिज़ाईन है। यह अपने सेगमेंट का एकमात्र स्मार्टफोन है, जिसमें 45 वॉट की सुपरवूक फास्ट चार्जिंग की सुविधा है, और यह 5000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी के साथ आता है। रियलमी में फ्लैगशिप-लाईक एआई फीचर्स, जैसे एयर गैस्चर्स, रेनवॉटर टच, और मिनी कैप्सूल 2.0 हैं।...////...
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^