आंख में मिर्ची डाल कलेक्शन एजेंट से 5.28 लाख रुपये की लूट
16-Aug-2021 08:58 PM 6882
गोरखपुर । जिले के तारामंडल इलाके में वरदायनी अस्पताल के पास सोमवार को दिनदहाड़े बेखौफ बदमाशों ने सीएमएस कंपनी के कर्मचारी की आंख में मिर्च पाउडर डालकर 5.28 लाख रुपये लूट लिए। घटना उस समय हुई जब तीन अलग-अलग फर्मों से रुपये लेकर एसबीआई में जमा करने कर्मचारी जा रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस के साथ ही एसएसपी डॉ. विपिन ताडा, डीआईजी जे रविंद्र गौड़ और एडीजी अखिल कुमार भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम कर्मचारी से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार देवरिया जिले के बघौचघाट के रहने वाले नवनीत यहां किराए का कमरा लेकर रहते हैं और सीएमएस कंपनी में बतौर कलेक्शन एजेंट काम करते हैं। यह कंपनी विभिन्न फर्मों के कैश कलेक्शन कर उसे बकायदा सिक्योरिटी के साथ बैंकों तक पहुंचाने का काम करती है। सोमवार की दोपहर नवनीत ने मंत्रा, हॉयर और स्पेंसर्स से रुपयों का कलेक्शन किया। करीब 5.28 लाख रुपये एक पिटठू बैग में लेकर वे रामगढ़ताल इलाके के वरदायनी अस्पताल के पास स्थित भारतीय स्टेट बैंक में रुपये जमा करने जा रहे थे। बताया जाता है कि नवनीत बैंक के पास पहुंचे ही थे कि एक बाइक पर सवार तीन बदमाश आए और उन्हें रोक लिया। नवनीत के मुताबिक अभी वे कुछ समझ पाते कि इससे पहले बदमाशों ने उनकी आंख में मिर्च पाउडर झोंक दिया। जिससे उनकी आंखे बंद हो गई और बदमाश उनका रुपयों से भरा बैग छिनकर फरार हो गए। सूचना पाकर रामगढ़ताल पुलिस के अलावा पुलिस के सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीम गठित की। लूट के संबंध में पूछे जाने पर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि कर्मचारी से पूछताछ की जा रही है। आस पास के सीसी कैमरे की छानबीन की जा रही है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जायेगा। Crime..///..rs-5-28-lakh-looted-from-collection-agent-by-putting-chilli-in-his-eyes-311953
© 2025 - All Rights Reserved - mpenews | Hosted by SysNano Infotech | Version Yellow Loop 24.12.01 | Structured Data Test | ^