13-Apr-2022 07:10 PM
7933
चंडीगढ़, 13 अप्रैल (AGENCY) पंजाब के वित्त एवं सहकारिता मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने राज्य के किसानों की सुविधा के लिए बुधवार को पंजाब राज सहकारी कृषि विकास बैंक की वेबसाइट जारी की।
वेबसाइट का उद्घाटन के बाद श्री चीमा ने आज यहां कहा कि इससे बैंक की पारदर्शिता में ज्यादा सुधार आएगा और किसानों को ऋण योजनाओं और ऋण लेने की प्रक्रियाओं बारे आसानी से ज्यादा जानकारी मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह द्विभाषी वेबसाइट बैंक की पहुँच को नयी पीढ़ी के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों तक भी बढ़ाएगी। बैंक द्वारा फाइनांस किये गए प्रोजेक्ट और किसानों की सफलताओं की कहानियाँ आने वाले समय में किसानों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगी।
श्री चीमा ने कहा कि इस वेबसाइट के द्वारा उपभोक्ता आसानी से अपने सुझाव बैंक को भेज सकेंगे जिससे बैंक को अपनी सेवाओं में सुधार करने और किसानों को बढिय़ा एवं प्रभावी ढंग से सेवाएं प्रदान करने में सहायता मिलेगी। पंजाब के सभी प्राईमरी बैंकों का पता और संपर्क संबंधी विवरण जैसी ज़रूरी सूचनाएँ इस पर उपलब्ध होंगी।
उन्होंने कहा कि वेबसाइट से उपभोक्ता वांछित पृष्ठ पर सीधा पहुँच सकता है। जनता के साथ सामाजिक तौर पर संपर्क करने के लिए बैंक के विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि की जानकारी बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है। चीमा ने इस कार्य के लिए बैंक प्रबंधन को बधाई दी।
इस अवसर पर बैंक के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार गुप्ता ने सहकारिता मंत्री का बैंक की वेबसाइट लाँच करने के लिए धन्यवाद किया।...////...