02-Jan-2023 08:47 PM
4723
भोपाल, 02 जनवरी (संवाददाता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि नव वर्ष में निर्धारित रोडमैप के साथ राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन किया जाए। उन्होंने कहा कि हमारा मानव जीवन सार्थक तभी होगा, जब हम अपनी शत- प्रतिशत क्षमता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें।
श्री चौहान आज निवास पर समत्व भवन के संवाद कक्ष में नव वर्ष पर मंत्रीगण, मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, विभागाध्यक्ष, एचओडी, सभी संभागायुक्त, कलेक्टर्स, समस्त पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस आयुक्त एवं समस्त जिला पुलिस अधीक्षक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में हमारी उपलब्धियां हैं, जिनको ढंग से प्रचारित करने की आवश्यकता है। इन उपलब्धियों के लिए टीम मध्यप्रदेश को बधाई देते हैं। हम अपनी उपलब्धियों को आकर्षक ढंग से प्रस्तुत करें।...////...