06-Aug-2022 08:42 AM
7949
उदयपुर 05 अगस्त (AGENCY) राजस्थान के उदयपुर शहर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज जिला मुख्यालय पर केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाई गई महंगाई, जीएसटी और दैनिक रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमत में भारी बढ़ोतरी के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर गिरफ्तारियां दी।
देहात प्रवक्ता टीटू सुथार ने बताया कि कांग्रेस ने पेट्रोल,डीसल,रसोई गैस की बढ़ती कीमतों, बेरोजगारी एवं महंगाई और आटा दही पनीर दाल चावल सहित जरूरी खाद्य पदार्थों पर लगाए गए जीएसटी के खिलाफ देहात अध्यक्ष लालसिंह झाला, शहर अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा, सी डब्लू सी सदस्य रघुवीर सिंह मीणा, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ गिरिजा व्यास, पूर्व मंत्री डॉ मंगीलाल गरासिया, एआईसीसी सदस्य विवेक कटारा के सानिध्य में जंगी प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष लालसिंह झाला ने कहा कि अन्याय के विरुद्ध आवाज कांग्रेस संसद से लेकर सड़क तक केंद्र की गलत नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराएगी।...////...