26-Jun-2022 08:43 PM
7236
महीसागर, 26 जून (AGENCY) गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार को कहा कि गुजरात आज विश्व के मानचित्र में महत्व के पर्यटन केंद्र के रूप में उभरा है।
श्री पटेल ने महीसागर ज़िले के रैयोली में गुजरात राज्य पर्यटन निगम द्वारा 16.50 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुए देश के प्रथम तथा विश्व के तृतीय फॉसिल पार्क, डायनासोर म्यूज़ियम फेज़-2 के विकास कार्यों वित्त मंत्री कनुभाई देसाई, ग्रामीण विकास मंत्री अर्जुनसिंह चौहाण, स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्रीमती निमीषाबहन सुथार की उपस्थिति में लोकार्पण किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री तथा अन्य महानुभावनों ने डायनासोर म्यूज़ियम की मुलाकात लेकर 5-डी थियेटर, डिजिटल फॉरेस्ट, 360 डिग्री वर्चुअल रियलिटी, एक्सपेरिमेंट लैब, सेमी सर्कुलेशन प्रोजेक्शन, मूडलाइट, 3-डी प्रोजेक्शन मैंपिंग तथा होलोग्राम जैसी सुविधओं का बारीकी से निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि रैयोली के डायनासोर संग्रहालय से गुजरात ने पर्यटन क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त की है। रैयोली में निर्मित इस डायनासोर म्यूज़ियम द्वारा गुजरात की धरती के गौरव की एक और झलक अब विश्व देखेगा। इस संदर्भ में उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर विश्वस्तरीय थीम पर आधारित मेलों का आयोजन कर पर्यटन स्थलों को उजागर कर प्रदेश के टूरिज़्म को जीवंत बनाया है। राज्य में पर्यटन क्षेत्र के विकास से रोज़गार के असवर पैदा हुए हैं और राज्य में पर्यटन का दायरा बढ़ाने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है। नतीजतन, राज्य में पर्यटन स्थलों पर आने वाले पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।...////...