19-Nov-2023 11:18 PM
4457
कटरा, 19 नवंबर (संवाददाता) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन, कटरा से जम्मू कश्मीर में अपनी तरह के पहले मोबाइल शैक्षणिक प्रयास ‘ज्ञानोदय एक्सप्रेस- कॉलेज ऑन व्हील्स’ को हरी झंडी दिखाते हुए कहा कि विश्वविद्यालयों की लगभग 700 छात्राओं को सशक्त बनाना है।
अपने संबोधन में, उपराज्यपाल ने उच्च शिक्षा परिषद, जम्मू विश्वविद्यालय और इस पहल से जुड़े सभी लोगों के अनूठे और अभूतपूर्व प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा,“इस अभियान का लक्ष्य केंद्र शासित प्रदेश के विश्वविद्यालयों की लगभग 700 छात्राओं को सशक्त बनाना है।”
उन्होंने कहा,“ज्ञानोदय एक्सप्रेस विभिन्न राज्यों से होकर गुजरेगी और यह छात्रों के लिए एक शैक्षिक तीर्थयात्रा होगी। उपराज्यपाल ने कहा कि यह यात्रा कक्षाओं, धाराओं की सीमाओं को खत्म करने और व्यापक, सहयोगात्मक और परियोजना-आधारित शिक्षण अनुभव प्रदान करके शिक्षा को विकसित करने का प्रयास करती है।”
उन्होंने कहा, जल्द ही, इसी तरह की एक ज्ञानोदय एक्सप्रेस को जम्मू कश्मीर से हरी झंडी दिखाई जाएगी, जिसमें जम्मू-कश्मीर के विश्वविद्यालयों के छात्र और छात्र शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि कॉलेज ऑन व्हील्स महात्मा गांधी के जीवन से प्रेरित है, जहां उन्होंने ट्रेन से देश का ऐतिहासिक दौरा किया, जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों के साथ बातचीत की और समाज को सार्वभौमिक तथा शाश्वत मूल्यों सत्य एवं अहिंसा के साथ जागृत किया।
श्री सिन्हा ने कहा,“छात्रों के लिए, कॉलेज ऑन व्हील्स स्वयं को जानने की यात्रा होगी। यह विविध क्षेत्रों, देश की संस्कृति की खोज करने और जीवन और ज्ञान के नए पहलुओं का पता लगाने का एक जीवन भर का अवसर होगा।”
उन्होंने कहा कि छात्र यात्रा के दौरान विभिन्न विषयों पर सहयोग करने और सहयोग और टीम वर्क की भावना से कुछ नया बनाने में सक्षम होंगे। ट्रेन यात्रा ट्रांसडिसिप्लिनरी शिक्षा को मजबूत करेगी और छात्रों को अनुभवात्मक शिक्षा का अवसर प्रदान करेगी। उन्होंने कहा, वे एक-दूसरे के साथ अनुभव साझा करने और विभिन्न क्षेत्रों के मुद्दों, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संपदा को समझने में सक्षम होंगे।
उन्होंने कहा कि रेल यात्रा को ज्ञान के वर्तमान स्वरूप को बदलने की यात्रा माना जाता है। उपराज्यपाल ने कहा, गुरुओं के साथ छात्रों की भारतीय नौसेना, इसरो, साबरमती आश्रम जैसे उत्कृष्टता केंद्रों की यात्रा उन्हें नए शोध के लिए नए विचार, अंतर्दृष्टि और व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करेगी।
उपराज्यपाल ने छात्रों के समूह, गुरुओं के साथ बातचीत की और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
जम्मू-कश्मीर उच्च शिक्षा परिषद के उपाध्यक्ष प्रोफेसर दिनेश सिंह और जम्मू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर उमेश राय ने छात्रों को बाहरी दुनिया का अनुभवात्मक ज्ञान देकर सशक्त बनाने के लिए अद्वितीय और अभिनव परियोजना ‘कॉलेज ऑन व्हील्स’ पर प्रकाश डाला।
ज्ञानोदय एक्सप्रेस- कॉलेज ऑन व्हील्स दूरदर्शी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के साथ जुड़ा हुआ है और विचार ऊष्मायन, नवाचार तथा कौशल विकास की संस्कृति को बढ़ावा देते हुए नौकरी चाहने वालों से नौकरी रचनाकारों की ओर बदलाव को बढ़ावा देना चाहता है।
शैक्षणिक गतिविधियों से परे, ज्ञानोदय एक्सप्रेस छात्रों को उनके द्वारा देखे जाने वाले क्षेत्रों की समग्र समझ हासिल करने में सक्षम बनाएगी। यह व्यक्तिगत विकास, नवाचार और राष्ट्रीय एकता के लिए उत्प्रेरक के रूप में भी काम करेगा।
'कॉलेज ऑन व्हील्स' पर एक हैंडबुक और 'डिजाइन योर डिग्री' कार्यक्रम पर एक प्रकाशन भी जारी किया गया।
श्री सर्राफ सिंह नाग, अध्यक्ष, जिला विकास परिषद रियासी; श्री कमलेश कुमार मिश्रा, निदेशक पर्यटन और विपणन, आईआरसीटीसी; विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, वरिष्ठ अधिकारी, शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुख और संकाय सदस्य भी उपस्थित थे।...////...